नूंह हिंसा मामले में गुरुग्राम जिला में आज हालात सामान्य रहे। सोहना उपमंडल को छोड़कर जिला की सभी शिक्षण संस्थाएं खुली रहेंगी। डीसी निशांत कुमार यादव ने की जिलावासियों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। गुरुग्राम की सड़कों पर आज यातायात भी सुचारू नजर आया है। जिला में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीम लगातार सक्रिय है और अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां भी लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं।
दोनों समुदायों की हुई बैठक
जिला प्रशासन के साथ दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों की बैठक हो चुकी है। सभी ने जिला में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा दिया है। जिला में अभी भी धारा 144 लागू है। डीसी ने कहा कि भीड़ के रूप में जिलावासी एकत्रित न हो। डीसी ने की जिलावासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक संदेशों व अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि जिला में जान माल की सुरक्षा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।