हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज गुरुग्राम जिले का दौरा कर कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दुष्यंत चौटाला अपने निर्धारित कार्यक्रमों में जनसमस्याएं सुनने के साथ-साथ जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रहेगा इस प्रकार
प्रात: 11 बजे दुष्यंत चौटाला आज गुरुग्राम जिला के पथरेड़ी गांव के प्राइमरी चौपाल में और गांव राठीवास स्थित बड़ी चौपाल में प्रातः 11.45 बजे पहुंचेंगे। दुष्यंत जनसभा को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनेंगे।
इसके बाद दुष्यंत दोपहर 1.45 बजे गांव खोड़ स्थित मनावल चौपाल और दोपहर 3 बजे गांव बलेवा स्थित सरकारी स्कूल में जनसभा को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनेंगे। दुष्यंत चौटाला अपने निर्धारित कार्यक्रमों के तहत गांव खंडेवला में शाम 4.45 बजे पहुंचेंगे।