Your paragraph text 7

दिल्ली-NCR में बारिश का कहर, गुरुग्राम जलमग्न, फ्लाइट्स डायवर्ट

गुरुग्राम

दिल्ली-NCR में गुरुवार को तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को बारिश और खराब मौसम के चलते 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा, जिनमें से 4 को जयपुर और 2 को लखनऊ भेजा गया। कई फ्लाइट्स की दिशा बदली गई या फिर वे देरी से रवाना हुईं।

दिल्ली और गुरुग्राम की सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिला, जिससे घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। गुरुग्राम में लोगों की कमर तक पानी भर गया और गाड़ियां पानी में आधी डूबी नजर आईं। बुधवार शाम को महज 90 मिनट में 103 mm बारिश दर्ज की गई, जबकि 12 घंटे में कुल 133 mm वर्षा हुई। हालात को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कॉर्पोरेट ऑफिसों और प्राइवेट संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम देने की सिफारिश की है।

इधर, मध्यप्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर आदि जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। नरसिंहपुर में एक नदी में बह जाने से 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं हरियाणा के कैथल जिले में तालाब में डूबने से 3 और बच्चों की जान चली गई।

Whatsapp Channel Join

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भी बारिश का कहर जारी है। तेज बारिश के कारण 71 गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं। बोरगांव में 35 वर्षीय युवक नाले में बह गया, वहीं उप्पलवाड़ी में 18 वर्षीय किशोर की भी मौत हुई है। नागपुर जिले के सभी स्कूलों को 9 जुलाई तक बंद कर दिया गया है।

देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।