जानिए अपने ही MLA पर क्यों भड़के कांग्रेस के पूर्व मंत्री, कहा लोकसभा चुनाव तो मैं गुरुग्राम से ही लडूंगा

गुरुग्राम राजनीति

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में आपस में ही टकराव होता नजर आ रहा है। कैप्टन अजय यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव तो मैं गुरुग्राम से ही लडूंगा। कैप्टन अजय यादव गुरुग्राम से 6 बार विधायक रह चुके हैं।

उन्होंने नए कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को नसीहत देते हुए कहा कि बाबरिया को ग्राउंड में जाकर जमीनी हकीकत देखने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि कागजी कार्यवाही और फीडबैक तो ठीक है,  लेकिन अब बाबरिया  को ग्राउंड में उतरना चाहिए।

राव दान सिंह को टिकट देने के नाम पर भड़के कैप्टन अजय सिंह

Whatsapp Channel Join

अजय सिंह यादव ने कांग्रेसी विधायक राव दान सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दान सिंह इस बार महेंद्रगढ़ से ही चुनाव जीत लें गनीमत होगी। कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री कैप्टन अजय ने दावा किया कि 9 साल में दर्जनों राजनीतिक लोगों के खिलाफ ईडी और सीबीआई की रेड कर एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। कैप्टन ने कहा कि राव दान सिंह टिकट मांगे तो क्या, मांग तो कोई भी कर सकता है।

भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह पर साधा निशाना

कैप्टन अजय सिंह ने भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि राव इंद्रजीत ने लोकसभा क्षेत्र में कोई काम नही कराया है। उन्होंने जो काम शुरू किए थे वो भी अभी तक पूरे नहीं किए हैं।

2024 में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त पूर्व कांग्रेसी मंत्री ने कहा कि इंद्रजीत बताए की 1810 एकड़ जमीनों का तुगलकी अधिग्रहण को लेकर उन्होंने क्या किया। डिफेंस यूनिवर्सिटी को लेकर इंद्रजीत ने क्या किया। मेट्रो का विस्तार को लेकर बताए कि मेट्रो का काम आख़िर शुरू कब होगा।