मॉल और सिनेमाघर किए बंद, खुला पेट्रोल और डीज़ल ना देने के आदेश जारी

गुरुग्राम

नूंह हिंसा मामले में गुरुग्राम में बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने पेट्रोल पंप संचालकों को खुला पेट्रोल और डीज़ल ना देने के आदेश जारी किए हैं। बादशाहपुर में एहतियात के तौर पर मॉल और सिनेमाघर बंद किए गए हैं। हिंसा को बढ़ता देखते हुए प्रशासन ने कंपनियों से भी वर्क फ्रॉम होम करने का आग्रह किया है।

नूंह के बवाल को देखते हुए गुरुग्राम में भी धारा-144 लागू

नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधीश और डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले में कानून के बेहतर अनुपालन कराए जाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की थी।  बादशाहपुर में शांति बनाए रखने के लिए मॉल और सिनेमाघर बंद किए गए हैं।

Whatsapp Channel Join

चार रूटों पर गुरुग्राम डिपो की रोडवेज बसों का नहीं होगा संचालन

नूंह में उपद्रव के कारण चार रूटों पर मंगलवार को गुरुग्राम डिपो की रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो सका। जिसमें सोहना, पलवल, अलीगढ़ व मथुरा के लिए रोडवेज बसों को नहीं भेजा गया। हालांकि आगरा रूट पर रोडवेज बसों का संचालन किया गया है। इस रूट पर बसें राजीव चौक से वाया पंचगांव केएमपी से होते हुए आगरा के लिए संचालित की गई।