प्रदेश के नूंह में भाजपा विधायक संजय सिंह के पैतृक गांव उजीना में लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाया। बताया जा रहा है कि नूंह के गांव उजीना के ग्रामीण हिंदू संगठनों को जलाभिषेक यात्रा की परमिशन न मिलने से नाराज थे, इसलिए उन्होंने भाजपा के विधायक संजय सिंह के पैतृक गांव में ही सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाने का काम किया। पिछले दिनों हुई हिंदू महापंचायत में संजय सिंह ने ही दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का मुद्दा उठाया था।
गांव उजीना के ग्रामीण सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जलाभिषेक शोभायात्रा की मंजूरी नहीं देने से नाराज हैं और उन्होंने ये कदम उठाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। पुतले को जलाने से पहले ग्रामीणों ने चप्पलों से पुतले की पिटाई की और गांव में घुमाने के बाद पुतले को आग दिखाई। ग्रामीणों ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भांति हरियाणा प्रदेश में भी गलत कदम उठाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
एडीजीपी ममता सिंह ने संभाला मोर्चा
मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासन में भी हडकम्प मच गया और ग्रामीणों को शांत करवाने के लिए एडीजीपी ममता सिंह स्वयं मौके पर पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। हालांकि उससे पहले गुस्साई भीड़ मुख्यमंत्री के पुतले का दहन कर चुकी थी। ग्रामीणों का गुस्सा देख भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। इस दौरान ग्रामीणा हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। वहीं गांव संगेल में भी ग्रामीणाें में हरियाणा के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी दिखाई दी।