Piyush Goyal and Naveen Goyal

Piyush Goyal ने Naveen Goyal को दी चेतावनी! कहा- आज नाम वापिस नहीं लिया तो भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद

गुरुग्राम राजनीति विधानसभा चुनाव

हरियाणा में भाजपा के टिकट वितरण के बाद बागी नेता Naveen Goyal के विरोध ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नींद उड़ा दी है। गुरुग्राम सीट पर नवीन गोयल के बढ़ते प्रचार के चलते भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की सदर बाजार में एक जनसभा का आयोजन किया।

जनसभा में पीयूष गोयल ने नवीन गोयल को चेतावनी दी कि यदि वे आज रात तक अपना नाम वापस नहीं लेते तो भाजपा के दरवाजे उनके लिए हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। इस पर नवीन गोयल ने पलटवार करते हुए कहा कि वे अब भाजपा नहीं बल्कि जनता के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। गुरुग्राम सीट पर भाजपा जातिगत आंकड़ों में उलझती नजर आ रही है। ब्राह्मण चेहरे जीएल शर्मा की टिकट कटने के बाद कई संगठन अब नवीन गोयल के समर्थन में हैं। वहीं उन्हें वैश्य समाज का पूरा समर्थन मिल रहा है।

समाज में नाराजगी का माहौल

पीयूष गोयल की चेतावनी पर वैश्य समाज में नाराजगी का माहौल बना हुआ है। मंत्री का बयान सोशल मीडिया और स्थानीय दुकानों पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग कह रहे हैं कि भाजपा नवीन गोयल के चुनाव लड़ने से बेहद दबाव में है। नवीन गोयल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा का इतिहास जानने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह 11 साल से जनता की सेवा कर रहे हैं और अब पीछे हटने का सवाल नहीं उठता। गोयल ने कहा कि वह भाजपा और पार्टी नेताओं का सम्मान करते हैं, लेकिन जनता के समर्थन पर खड़े रहेंगे।

अन्य खबरें