गुरुग्राम(Gurugram) के मानेसर क्षेत्र में सेक्टर 2 में अमरपाली टावर में पांच स्पा(spa) सेंटरों पर छापा मारा गया है। इन स्पा(Spa) सेंटरों में जिस्म बेचने का धंधा(Business) चल रहा था। वहीं स्पा(Spa) सेंटरों में मौजूद लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार(Arrest) कर लिया हैं।
मानेसर के थाना प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने बताया कि स्पा सेंटरों में जिस्म बेचने की शिकायत मिली थी। इस पर पुलिस ने अमरपाली टावर और सेक्टर एक मार्केट में स्थित स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इन छापों में 17 लड़कियों और 8 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम की एसीपी हेडक्वार्टर की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम के जवानों ने स्पा सेंटर में ग्राहक बनकर जिस्म बेचने का पर्दाफाश किया।
मानेसर के थाना प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने बताया कि पांच स्पा सेंट्रों पर छापेमारी की गई। जिसमें अमरपाली टावर में जेड ब्लैक स्पा, सिल्की स्पा, न्यू अरोमा स्पा, न्यू पैलेस स्पा और सेक्टर एक में मैजिक टच स्पा सेंटर शामिल थे। इन स्पा सेंट्रों में गुरुग्राम पुलिस ने अपने जवानों को ग्राहक बनाकर भेजा और जिस्म बेचने का पर्दाफाश किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान 17 लड़कियों और 8 लड़कों को गिरफ्तार किया गया।