हार्ट अटैक

Sohna: मां की मौत के बाद बेटे का भी निधन, श्मशान में पड़ा दिल का दौरा

गुरुग्राम

हरियाणा के Gurugram जिले के Sohna के पठान वाडा क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक वृद्ध बेटे की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जब वह अपनी मां के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी चिता को मुखाग्नि दे रहा था।

बता दें कि 92 वर्षीय धर्म देवी की वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया। उनका शव लेकर परिवार वाले दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे। मृतक की मां के बड़े बेटे, 69 वर्षीय सतीश को चिता को मुखाग्नि देने के लिए बुलाया गया। जैसे ही सतीश ने चिता को मुखाग्नि दी, उसे अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और कुछ ही देर में वह बेसुध होकर गिर पड़ा।

परिजनों ने उसे तुरंत गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सतीश हरियाणा रोडवेज से सेवानिवृत्त था और उसकी इस अनहोनी मौत से परिवार में गहरा शोक छा गया है।

Whatsapp Channel Join

मृतक के परिजनों का कहना है कि मां-बेटे की एक साथ मौत ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया है। धर्म देवी का अंतिम संस्कार दमदमा मार्ग स्थित स्वर्ग आश्रम में किया गया था, जहां यह दुखद घटना घटी।

Read More News…..