हरियाणा के गुरुग्राम जिले के पॉश एरिया सुशांत लोक फेज 1 में बीती देर रात हंगामा हो गया। मामला स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने का था जो इतना बढ़ गया कि बहुत बड़ा बवाल मच गया। दरअसल गुरुग्राम के पॉश एरिया सुशांत लोक फेज 1 स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार दो पक्षों के झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे को चप्पलों से पीटा। इस पूरी घटना के बाद मामले की सूचना सेक्टर 53 थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
गाली गलौज का विरोध करने पर महिला को पीटा चपल्लो से
असल में हुआ यह कि गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज 1 के ई ब्लॉक में रहने वाली पूजा नामक महिला ने बताया की वह चार साल से उस इलाके में रह रही है और स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही है। लेकिन उनके पड़ोसियों को पूजा के स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाना अच्छा नहीं लगता। जिसको लेकर उन दोनों में कई बार वह पहले भी झगड़ा हो चुका हैं। इसी बीच पूजा ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार की रात जब वह स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रहे थे तो उनके पड़ोसियों ने पूजा के साथ गाली गलौज करना शुरु कर दिया। जिसके बाद जब पूजा ने उनकी गाली गलौज का विरोध किया तो उन लोगों ने पूजा को चप्पलो से पीटा।
दूसरे पक्ष का कहना पहले भी काट चुके हैं कुत्ते
वहीं दूसरे पक्ष की महिला निशा यादव का कहना है की पूजा स्ट्रे डॉग्स को उनके घर के सामने खाना खिलाती है, जिस वजह से कई बार डॉग्स उनके घर में भी घुस जाते है। बता दें कि दूसरे पक्ष का कहना है कि वे स्ट्रे डॉग्स उन्हें कुछ समय पहले काट भी चुके हैं।
पुलिस मामले की कर रही जांच
साथ ही दूसरे पक्ष की निशा ने पूजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वारदात के समय भी उन्होंने इन डॉग्स को अपने घर के सामने खाना खिलाने से मना किया था जिसके बाद पूजा ने अपनी साथी को बुलाया और उन्हें धमकी दी और पूजा ने उन पर हमला करते हुए निशा के कपड़े फाड़ दिए। साथ ही निशा का आरोप है कि पूजा ने उनके पति को गंभीर आरोपों में केस में फसाने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद मामले की सूचना सेक्टर 53 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।