हरियाणा के Gurugram में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तारी बाइक का बैंलेस बिगड़ा और हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की बहुत ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक के शरीर के दो हिस्से हो गए। मृतक एक निजी कंपनी में कंप्यूटर हार्डवेयर की नौकरी कर रहा था। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया। पुलिस सीसीटवी फुटेज चेक कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इस हादसे की घटना सुबह के लगभग 6 बजे डीएलएफ फेज 2 थाना इलाके में दी गई। गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। मृतक कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी में काम कर रहा था। युवक 27 वर्ष का था और कानपुर से आईआईटी की परीक्षा में कर चुका था। डीएलएफ फेज 2 के थाना प्रभारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के फुटेज की जांच की है। उसमें दिखाया गया है कि युवक की बाइक तेज रफ्तार में थी। इस कारण उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और युवक दुर्घटना का शिकार हो गया।