संसद की सुरक्षा चूक मामले में गुरुग्राम के एक दंपति के घर पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया है। जहां से विक्की शर्मा और उसकी पत्नी वृंदा शर्मा को बुधवार को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने उनके घर में सुरक्षा के लिए कड़ा पहरा बनाया है, ताकि कोई अनधिकृत घुसपैठ न हो सके।
प्रारंभिक जांच के अनुसार सुरक्षा चूक मामले में पकड़े गए चार आरोपी सागर शर्मा, मनोरंजन, नीलम देवी और अमोल शिंदे दिल्ली जाने से पहले विक्की के घर पहुंचे थे। उनका घर गुरुग्राम की सेक्टर 7 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में है। पुलिस ने जाना कि ये लोग अंबाला की शहीद ए आजम भगत सिंह सेवा समिति से जुड़े हुए थे और संस्था के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा विक्की के घर से मिले बैग में शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव से जुड़ी किताबें मिली हैं। विक्की की 15 साल की बेटी ने आरोपियों को पहचानते हुए बताया कि मंगलवार शाम को 5 लोग उनके घर आए थे और उनमें से वह सिर्फ सागर शर्मा को जानती है। उन्हें भी फोटो दिखाकर पुलिस ने और भी पूछताछ की है।
गुरूग्राम एवं दिल्ली पुलिस कर रही जांच
गुरुग्राम के एसीपी वरूण दहिया ने बताया कि यह मामला दिल्ली का है और वहां की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इसे जांच रही हैं। गुरुग्राम पुलिस भी मामले में दिल्ली पुलिस को सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि वे जो भी जानकारी मांगी जा रही हैं, उसे वह जमा कर रहे हैं और आरोपियों पर कार्रवाई दिल्ली में होगी। घटना के बारे में और जानकारी आती रहेगी, तब जांच का पूरा परिणाम आएगा।
संसद की सुरक्षा में चूक, किन धाराओं में केस?
दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 452 (अतिक्रमण), धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 186 (लोक सेवक के काम में बाधा पहुंचाना), 353 (हमला या आपराधिक बल) और यूएपीए की 16 और 18 धाराएं पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दर्ज की गई हैं। आगे की जांच के लिए मामला स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जा रहा है। 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और विक्की और उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है।