road

Gurugram: नंगला सरपंच चौक पर जलभराव से राहत, नालों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू

हरियाणा गुरुग्राम

Gurugram नंगला सरपंच चौक और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। नगर निगम ने सड़क के दोनों ओर नए सीमेंटेड नालों के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है। यह कार्य पूरी तरह से आधुनिक तकनीक के तहत किया जा रहा है, जिससे जलनिकासी व्यवस्था मजबूत होगी और बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या का स्थायी समाधान संभव हो सकेगा।

पुरानी समस्या, नया समाधान

नंगला पार्ट 2 स्थित सरपंच चौक क्षेत्र में करीब दो हजार परिवार निवास करते हैं। वर्षों से जर्जर नालों के कारण स्थानीय लोगों को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ रही थी। बारिश में सड़कों और गलियों में पानी भर जाता था, जिससे यातायात बाधित होता और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी। गंदे पानी के जमा होने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ गई थीं।

Whatsapp Channel Join

स्थानीय लोग बोले –अब मिलेगा सुकून

नगर निगम द्वारा उठाए गए इस कदम की स्थानीय निवासियों ने सराहना की है। उनका कहना है कि नया नाला बनने से सड़क पर जलभराव की समस्या खत्म होगी, जिससे आने-जाने में सुविधा होगी और बीमारियों का खतरा भी कम होगा।

सड़क निर्माण से होगी राह आसान

नाले बनने के बाद सड़क निर्माण कार्य भी किया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम होगा। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि सड़क को चौड़ा और मजबूत बनाया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

नगर निगम का वादा – जल्द होगा कार्य पूरा

अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पूरे क्षेत्र में बेहतर जलनिकासी व्यवस्था तैयार की जा रही है ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या न हो। नगर निगम की इस पहल से नंगला सरपंच चौक और आसपास के क्षेत्र के लोगों को राहत मिलने जा रही है। अब न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी निजात मिलेगी।

अन्य खबरें