आरपीएस शिक्षण संस्थानों और आवासीय परिसरों पर आयकर विभाग-ईडी की कारवाई चौथे दिन भी जारी है। 75 घंटे से ज्यादा समय से कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि आरपीएस संस्थान के सीईओ बीजेपी नेता मनीष यादव हैं। आयकर विभाग की टीमें संस्था के रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं। परिवार के लोगों को न तो बाहर जाने दिया जा रहा है और न ही किसी अन्य को अंदर आने दिया गया। इनकम और खर्च आदि का ब्योरा जुटाया जा रहा है।
प्रदेश के प्रमुख राव प्रहलाद सिंह (आरपीएस) शिक्षण संस्थान का पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से आयकर विभाग की करीब 30 से भी अधिक टीमें रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, गुरुग्राम जिले में ग्रुप के स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और मालिक के घर पर चल रही है। जिसके अलावा राजस्थान के बहरोड़ स्थित शिक्षण संस्थान पर भी एक टीम पहुंची हुई है।
बता दें कि रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 स्थित आरपीएस ग्रुप के सीईओ मनीष राव की कोठी, बीएमजी एगीलेंट सिटी में स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल के अलावा महेन्द्रगढ़ में ग्रुप के मालिक, बलाना स्थित ग्रुप के कॉलेज, खातोद में आरपीएस स्कूल के अलावा गुरुग्राम में भी स्कूल, कार्यालय पर आयकर विभाग की 30 से ज्यादा टीमों ने शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक साथ रेड की थी। वहीं रेवाड़ी स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में पिछले 24 घंटे से आयकर विभाग की टीम कार्रवाई करने में जुटी है।

ग्रुप से जुड़े तमाम दस्तावेज खंगालने में जुटी टीमें
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीमें पिछले 24 घंटे से ग्रुप से जुड़े तमाम दस्तावेज खंगालने में लगी हुई हैं। रेड के दौरान ग्रुप के सीईओ मनीष राव रेवाड़ी स्थित कोठी पर थे, जबकि उनके बड़े भाई नरेन्द्र और परिवार के अन्य सदस्य महेन्द्रगढ़ स्थित घर पर थे। आयकर विभाग की टीमों ने स्कूल और कॉलेजों कल सुबह से ही अकाउंट ब्रांच को अपनी निगरानी में लिया हुआ है। स्टाफ से लेकर परिवार सदस्यों से भी पूछताछ की गई है।
आयकर विभाग ज्वाईंट कमिश्नर कर रहे लीड़
आरपीएस ग्रुप पर की गई रेड को आयकर विभाग के ज्वाईंट कमिश्नर सरजीत सिंह गौतम लीड कर रहे हैं। उनके साथ तीनों ही जिलों में 300 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी की ड्यूटी लगी हुई है। रेड की गंभीरता को इसी समझा जा सकता है कि आयकर विभाग की हर टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं। महेन्द्रगढ़ स्थित ग्रुप के मालिक के घर 4 गाड़ियों में करीब 8 लोग और स्कूल के अंदर 8 गाड़ियों में 20 लोग पहुंचे।
अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ जवान भी मौजूद
बलाना में स्थित कॉलेज में 5 गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। ठीक इसी तरह रेवाड़ी स्थित कोठी पर 3-4 और बीएमजी एलीगेंट सिटी स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में 5 से ज्यादा गाड़ियों में अधिकारी और सीआरपीएफ के जवानों ने रेड की है।