Scorpio car overturned in a road accident

Gurugram : सड़क हादसे में पल्टी स्कॉर्पियो कार, 2 की मौत, चपेट में आया बाइक सवार, युवती का मनाने जा रहे थे जन्मदिन

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

गुरुग्राम के सुभाष चौक में एक दुर्घटना में एक स्कॉर्पियो कार ने डिवाइडर को लंबाई में कूद कर कई पलटियां खाईं और उसके बाद दूसरी तरफ लंबाई में पहुंच गई। इस वक्त कार में एक बाइक सवार भी था जो दुर्घटना का शिकार हो गया। लोगों ने तुरंत ही गाड़ी चालक और बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन दोनों की मौत हो गई।

यह दुर्घटना राजीव चौक अंडरपास में हुई थी। मौके पर मौजूद युवक रोहित ने बताया कि घटना का दृश्य इतना भयानक था कि कई वाहन दुर्घटना का शिकार होने से बच गए। उन्होंने अपने साथी बाइक सवारों को भी बचाने की कोशिश की, लेकिन दुर्घटना से बच नहीं पाए। पुलिस अफसरों के अनुसार, स्कॉर्पियो कार गुरुग्राम के नखडोला गांव के एक व्यक्ति की थी और उसे एक युवक चला रहा था। ये युवक अपने दोस्तों के साथ एक युवती के जन्मदिन को मनाने के लिए जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में चल रही थी और एक कर्व के पास चालक ने गाड़ी का कंट्रोल खो दिया। गाड़ी डिवाइडर से टकराई और पलट गई, जिससे दूसरी ओर की लेन में जा रही बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया।

17 12 2023 gurugram scorpio car overturn 23607320

हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई और कार भी बहुत नुकसान हुआ। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी और बाइक सवारों को अस्पताल ले जाया। पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी से एक पोस्टर भी पाया है, जिसमें युवती के जन्मदिन की शुभकामनाएं लिखी हैं। इसके आधार पर पुलिस सोच रही है कि गाड़ी के चालक और साथी शराब पी रहे थे और उनकी नशे में गाड़ी की स्पीड बढ़ी थी। वर्तमान में जांच जारी है और घायलों से सूचना ली जा रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1319