Sohna गुरुग्राम के सोहना में मध्य प्रदेश एटीएस की हिरासत में एक आरोपी ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। मृतक हिमांशु कुमार (23), निवासी किशनगंज बिहार पर साइबर अपराध में शामिल होने का आरोप था।
मध्य प्रदेश एटीएस टीम ने साइबर अपराध से जुड़े मामले में सोहना के धुनेला क्षेत्र की एक सोसाइटी से 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इनमें हिमांशु कुमार भी शामिल था। टीम आरोपियों को सोहना के सेफ्रॉन होटल में ठहराए हुए थी। दोपहर करीब 1:30 बजे हिमांशु ने टॉयलेट जाने की बात कहकर कमरे की बालकनी में छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल हिमांशु को तुरंत सोहना नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मध्य प्रदेश एटीएस ने आरोपियों को पकड़ने और सोहना में रुकने की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी। सोहना थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि घटना की सूचना मृतक की मौत के बाद मिली। फिलहाल, मृतक के परिजनों के बयान का इंतजार किया जा रहा है। मृतक हिमांशु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुरुग्राम भेजा गया है।