हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के बाद दो और नए रूटों पर मेट्रो संचालन की योजना बनाई है। भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-5 तक मेट्रो लाइन की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक कंपनियां 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं।
ऐसे होगा फायदा
इन दोनों मेट्रो लाइनों के शुरू होने से ओल्ड और न्यू गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी। साथ ही, सड़कों पर यातायात का दबाव कम होने की उम्मीद है, जिससे लोगों को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।
भोंडसी से रेलवे स्टेशन मेट्रो रूट – 17.09 किमी लंबा
भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक मेट्रो लाइन करीब 17.09 किलोमीटर लंबी होगी। यह रूट भोंडसी (गुरुग्राम-सोहना रोड) से शुरू होकर सुभाष चौक, राजीव चौक, सोहना चौक, सेक्टर-4/7 चौक और रेलवे रोड होते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगा।
गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-5 रूट – 13.60 किमी लंबा
दूसरी प्रस्तावित मेट्रो लाइन 13.60 किलोमीटर लंबी होगी और यह सेक्टर-57 (हांगकांग बाजार) से शुरू होगी। इसके प्रमुख स्टेशन होंगे – आरडी सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर, सिग्नेचर टावर, महाराणा प्रताप चौक, अतुल कटारिया चौक और शीतला माता रोड, जो सेक्टर-5 तक जाएगी।
पहले भी हो चुका था निर्णय, अब चुनावी आचार संहिता के बाद फिर प्रक्रिया तेज
गत वर्ष 6 अगस्त को एचएमआरटीसी की 57वीं बोर्ड बैठक में तत्कालीन मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने इन मेट्रो परियोजनाओं की डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए थे। हालांकि, विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लगने से टेंडर प्रक्रिया अटक गई थी। अब चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस परियोजना को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं।