चरखी दादरी में स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोल टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़ हुआ है। लोहारू रोड के पास इस्लाम कुरैशी हकीम नाम से चल रहे क्लीनिक पर छापा मारकर टीम ने भारी मात्रा में बिना लाइसेंस बेची जा रही सेक्स वर्धक दवाइयों को पकड़ा। खास बात यह रही कि यह क्लीनिक ऑनलाइन ऑर्डर लेकर करीब 8 हजार रुपये में अन्य राज्यों में भी दवाएं भेज रहा था, जिसका पूरा रिकॉर्ड भी टीम ने जब्त किया है।
रेड में खुला गोदाम का राज – चक्की से पिसती थी जड़ी-बूटियाँ, पैकेट में भरकर महंगे दामों पर होती थी बिक्री
निरीक्षण के दौरान क्लीनिक में एक बड़ा गोदाम मिला जो जड़ी-बूटियों से भरा हुआ था। वहीं पर एक चक्की भी मिली, जिसमें इन जड़ी-बूटियों को पीसकर दवा बनाई जाती थी। ये दवाएं फिर सुंदर पैकिंग में भरकर बाजार में बेची जाती थीं। कुछ नमूने टीम ने मौके पर ही सील किए और आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए हैं।
ऑनलाइन ठगी का नेटवर्क – मरीजों से वसूले जाते थे 8 हजार रुपये, रजिस्टर में दर्ज हैं कोरियर पते
छापेमारी के दौरान टीम को ऐसे पैकेट मिले जिनमें जड़ी-बूटी के पाउडर और तेल की शीशियाँ भरी हुई थीं। इन पर अलग-अलग राज्यों के पते लिखे थे। क्लीनिक का रजिस्टर देखने पर पता चला कि ये दवाएं कोरियर के जरिए देश के अन्य हिस्सों में भेजी जाती थीं, और इसके बदले मरीजों से ऑनलाइन भुगतान लिया जाता था।
टीम ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट, कार्रवाई जारी
रेड में चार-पाँच लोग मौके पर मिले। जब उनसे लाइसेंस और क्लीनिक से संबंधित रजिस्ट्रेशन मांगा गया तो वे दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इसके बाद टीम ने क्लीनिक सील कर दिया और पुलिस को पूरी रिपोर्ट सौंप दी। पुलिस की ओर से अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।