सिरसा रेलवे कॉलोनी से कुछ दूरी पर झाड़ियों में एक युवक की अर्धजली लाश मिली है। रेलवे कॉलोनी के लोगों ने बुधवार सुबह 10 बजे के करीब रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे एक रास्ते पर शव पड़ा देखा। वह आधा जला हुआ था। शव जिस रास्ते पर मिला है वह शहर के एक बड़े प्राइवेट स्कूल की ओर जाता है। रात के समय यह इलाका पूरी तरह से सुनसान रहता है। जली हालत में शव पड़ा होने की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई।
रेलवे पुलिस ने सिविल लाइन पुलिस का एरिया होने पर थाने में सूचना दी। जिसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल युवक के मर्डर ही आशंका जता रही हे। जानकारी के अनुसार लाश के पास पुलिस को एक बैग बरामद हुआ है। बैग में मोबाइल नंबर व अन्य कागजात बरामद हुई। पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर के आधार पर शव के परिजनों की खोज शुरू कर दी है। वहीं मौके पर डीएसपी भी पहुंचे।

डीएसपी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने लाश संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। युवक की मौत जलने से हुई या अन्य कारण है। इसकी गहनता से जांच की जाएगी। शव के परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल माना यही जा रहा है कि युवक की हत्या कर उसके शव को खुर्द बुर्द करने के लिए इस सुनसान रास्ते पर डाल कर आग लगा दी गई। पुलिस अन्य पहलुओं के साथ हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। मृतक युवक की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच है। मौत के कारण का असल पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। उसकी पहचान के प्रयास हो रहे हैं।

