murder of a person in palwal

फरीदाबाद में सूटकेस में मिली अर्धनग्न महिला की लाश, सिर गायब, पुलिस ने प्रेम प्रसंग की जताई आशंका

हरियाणा

फरीदाबाद के मवई इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर एक साइकिल सवार व्यक्ति ने सड़क किनारे पड़े लाल रंग के सूटकेस से आ रही बदबू को महसूस किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला, तो अंदर बोरे में पैक एक अर्धनग्न महिला का धड़ मिला। शव का सिर गायब था और पैर बंधे हुए थे।

बदबू आने पर हुआ खुलासा

राजबीर नाम का व्यक्ति जब साइकिल से गुजर रहा था, तो उसने वहां से तेज बदबू महसूस की। उसने देखा कि एक लाल रंग का सूटकेस पड़ा है, जिस पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। उसने तुरंत होमगार्ड जसवीर को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

चाकू से गला काटकर हत्या की आशंका

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला का गला चाकू से रेता गया था। शव पर केवल अंडरगारमेंट्स थे, जिससे पुलिस को अंदेशा है कि हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। प्रारंभिक जांच में महिला अविवाहित लग रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

Whatsapp Channel Join

दिल्ली-एनसीआर में पुलिस एक्टिव, हत्यारे की तलाश जारी

फरीदाबाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है। आसपास के थानों में गुमशुदगी के मामलों की छानबीन की जा रही है ताकि मृतका की पहचान हो सके। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और कई एंगल से जांच जारी है।

अन्य खबरें