hariyaana mein rishvatakhoron par achb ka ekshan jaaree

हरियाणा में रिश्वतखोरों पर ACB का एक्शन जारी, पटवारी 10000 रिश्वत लेते रंगेहाथ काबू

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में रिश्वतखोरों पर एंटी क्रप्शन ब्यूरो (ACB) का एक्शन जारी है। फिर भी आए दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने पानीपत के खंड समालखा से रिश्वतखोर पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी 10000 रुपये की रिश्वत लेते काबू किया गया है।

यह कार्रवाई टीम ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर हेमराज के नेतृत्व में की है। पानीपत निवासी पटवारी विनोद कुमार समालखा तहसील में पटवारी के तौर पर कार्यरत है। आरोप है कि वह पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति से जमीन के इंतकाल के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत व्यक्ति ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो को दी।

शिकायत के आधार पर टीम ने करनाल एंटी क्रप्शन ब्यूरो में विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद मंगलवार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगाकर समालखा के गांव पट्टीकल्याणा से पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Whatsapp Channel Join