Jind जिले के Harnampura गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय ने मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के पीछे स्कूल स्टाफ, ग्राम पंचायत और ग्रामीणों का अथाह सहयोग है, जिन्होंने मिलकर स्कूल को एक नया रूप दिया।
विद्यालय के सौंदर्यीकरण में न केवल भवन का नवीनीकरण किया गया, बल्कि सीसीटीवी कैमरे, पौधे और गमलों की व्यवस्था भी की गई। इसके अतिरिक्त, पार्क का निर्माण, मुख्य इमारत और चारदीवारी पर पेंटिंग का कार्य किया गया, जिससे स्कूल की सुंदरता में चार चांद लग गए।
मुख्य द्वार और स्टेज का निर्माण किया गया और पूरे फर्नीचर का नवीनीकरण किया गया। पुराने कबाड़ में पड़े बैंचों की मरम्मत कर उन पर बोर्ड और सनमाइका लगाया गया, ताकि बच्चों के बैठने की बेहतर व्यवस्था हो सके। इसके साथ ही एक व्यवस्थित पुस्तकालय का निर्माण भी किया गया, जिससे छात्रों को बेहतर अध्ययन का अवसर मिले।