images 5

Panipat : दुकानदार से मांगी 10 लाख की रंगदारी, परिवार को जान से मारने की दी धमकी

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत के एक गांव में रहने वाले सब्जी विक्रेता से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जिसमें बदमाश ने रंगदारी न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं बदमाश को पता है कि पीड़ित के परिवार में कौन-कौन हैं। बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में विपिन कुमार ने बताया कि वह गांव सिंहपुरा सिठाना का रहने वाला है। उसकी गांव के अड्‌डे पर सब्जी राशन की पांडेय करियाना स्टोर के नाम से दुकान है। उसके फोन पर सुबह 10:08 बजे एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं, बदमाश ने महज 2 दिन का समय दिया है। दो दिन में पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। बदमाश ने परिवार और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है। बदमाश ने इस कॉल पर 3 मिनट 41 सेकेंड बात की।

बदमाश ने पहले से ही पूरी कुंडली की पता

Whatsapp Channel Join

फोन पर बदमाश ने कहा कि मुझे आपकी पूरी कुंडली पता है। भाई पानीपत शहर में जॉब पर जाता है। तेरे बच्चे जिस स्कूल में जाते हैं, उसका भी पता है। तुम बाबा पीर पर जाते हो, उसका भी पता है। इतना ही नहीं, तुम्हारे गांव में 2 प्लाट हैं, उसका पता है। हम बाबा ग्रुप से हैं। हमारा काम पैसे लेने का है। दो दिन में पैसे नहीं मिले तो परिवार के एक-दो सदस्य को मार देंगे।

अगली बार दूसरे नंबर से आएगा फोन

हम फंसेंगे भी नहीं। क्योंकि तुम शिकायत में ये नंबर दोगे, तो ये नंबर किसी और का मिलेगा। हम सिम चुराते हैं और फिर ये काम करते हैं। अब अगली बार किसी दूसरे नंबर से फोन आएगा।