हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह हिंसा के बाद हिंदू संगठनों की ओर से दोबारा निकाली जाने वाली ब्रजमंडल यात्रा को लेकर अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही 28 अगस्त को नूंह में सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आयोजित होने वाली डीएलएड की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से नूंह में 28 अगस्त को धारा-144 के लागू की गई है। साथ ही उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि पिछले दिनों नूंह में जो घटनाक्रम हुआ है। इसके चलते कानून व्यवस्था के लिहाज से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं नूंह में एक बार फिर तनाव का माहौल बनता नजर आ रहा है। हिंदू संगठनों के लोग इस बात पर अडिग हैं कि उन्हें 28 अगस्त को नूंह में दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालनी है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का कहना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सोमवार को नूंह में शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आयोजित होने वाली डीएलएड की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। हालांकि शनिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से भी यात्रा को लेकर रोक लगाई जा चुकी है।
डीजीपी शत्रुजीत कपूर भी ले चुके हैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक
नूंह में हिंदू संगठनों की ओर से 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा निकालने के मद्देनजर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने भी शनिवार को पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। उन्होंने संभावित स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए समन्वित प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया था। इस बैठक में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। कपूर ने भी था कहा कि नूंह प्रशासन ने 3 से 7 सितम्बर तक नूंह में आयोजित होने वाली जी-20 शेरपा की बैठक और 31 जुलाई को हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर ब्रजमंडल यात्रा के आयोजकों को अनुमति देने से इंकार कर दिया है।

पर्याप्त पुलिस बल किया तैनात, इंटरनेट सेवांए निलंबित
डीजीपी शत्रुजीत कपूर का कहना है कि भले ही ब्रजमंडल यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन कुछ ऐसे इनपुट हैं कि कुछ संगठनों की ओर से हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों के लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आह्वान के मद्देनजर हरियाणा पुलिस की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रस्तावित जल अभिषेक यात्रा को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर नूंह में 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
एडीजीपी ममता सिंह नूंह में नोडल अधिकारी नियुक्त
डीजीपी ने बताया कि एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह नूंह में तैनात रहेंगी। उन्होंने सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों से कहा कि यदि कोई भी ऐसी घटना उनके संज्ञान में आती है, जिससे साम्प्रादायिक सौहार्द बिगड़ सकता है तो वह इसे तुरंत सांझा करें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बैरिकेडिंग किए जाने पर बल दिया
स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए खुफिया जानकारी सांझा करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए डीजीपी ने सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने, नफरत भरे भाषणों के माध्यम से शांति को बाधित करने की कोशिश करने वाले लोगों के बारे में जानकारी सांझा करने तथा उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई के लिए कहा है। साथ ही लोगों की किसी भी तरह की भीड़ को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बैरिकेडिंग किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।