Haryana Nuh : सीएम मनोहर लाल बोलें ब्रजमंडल यात्रा को अनुमति नहीं, आसपास के मंदिरों में करें जलाभिषेक, मंत्री संदीप सिंह पर भी कही बात

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद दोबारा ब्रजमंडल यात्रा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रजमंडल यात्रा को लेकर अनुमति नहीं दी गई है। उनका कहना है कि सावन का महीना है। सभी लोगों को श्रद्धा के साथ अपने आसपास के मंदिरों में ही जलाभिषेक करने की अनुमति रहेगी। ऐसे में सभी लोग अपने आसपास के स्थानीय मंदिरों में ही जलाभिषेक कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले दिनों नूंह में जो घटनाक्रम हुआ है। इसके चलते कानून व्यवस्था के लिहाज से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं नूंह में एक बार फिर तनाव का माहौल बनता नजर आ रहा है। हिंदू संगठनों के लोग इस बात पर अडिग हैं कि उन्हें 28 अगस्त को नूंह में दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालनी है। हालांकि शनिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से भी यात्रा को लेकर रोक लगाई जा चुकी है।

पुलिस प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने के दिए हैं निर्देश

Whatsapp Channel Join

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का कहना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सोमवार को नूंह में शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच नूंह में 28 अगस्त को निकाली जाने वाली ब्रजमंडल यात्रा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान सामने आया है। उनका स्पष्ट तौर पर कहना है कि ब्रजमंडल यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है।

मामला कोर्ट में लंबित, टिप्पणी करना उचित नहीं

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिला कोच की ओर से हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप मामले में भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार की ओर से मंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है। ऐसे में टिप्पणी करना उचित नहीं है।