Haryana Agriculture Minister JP Dalal

Rohtak में 75वें गणतंत्र दिवस पर Haryana के कृषि मंत्री JP Dalal ने राजीव गांधी Stadium में किया ध्वजारोहण

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

75वें गणतंत्र दिवस पर रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान देकर के गणतंत्र दिवस मनाने का मौका दिया है। इस संविधान की वजह से सभी को खुली हवा में सांस लेने की आजादी मिली है। आज हमारा देश बहुत बड़ी शक्ति बनने की और अगरसर है और भविष्य में भारत ही विश्व को ताकत देगा। फिलहाल हम विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। हमारा संविधान गरीब अमीर सभी को बराबर का हक देता है। इसलिए हम सब को मिलकर अपने गणतंत्र की रक्षा करनी चाहिए। किसी प्रकार का कोई भी भेदभाव गणतंत्र के लिए घातक होता है। सभी को मिलकर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने जिक्र किया कि 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। जब अयोध्या में सैकड़ो साल पुरानी राम मंदिर की मांग प्रधानमंत्री ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर पूरी कर दी है और उसे पूरा देश झूम उठा है।