हरियाणा के अंबाला जिले में काम से वापस लौटते वक्त सड़क हादसे में एक राज मिस्त्री की मौत होने का मामला सामने आया है। जिसमें गांव कंबासी वासी करीब 40 वर्षीय राज मिस्त्री महिंद्र पाल की बाइक को रोड पार करते समय होंडा अमेज कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार बराड़ा थाना पुलिस को गांव कंबासी निवासी महिंद्र पाल के भतीजे अक्षय कुमार ने शिकायत देते हुए बताया कि वह भी अपने चाचा महिंद्र पाल के साथ काम करता था। इन दिनों उसके चाचा ने गांव महेश्वरी जिला यमुनानगर में मकान का ठेका लिया हुआ था। शनिवार शाम सवा 6 बजे काम खत्म करने के बाद वह अपने चाचा के साथ गांव महेश्वरी से वापस गांव कंबासी जा रहे थे। अक्षय ने बताया कि शाम 7 बजे वे सीवन माजरा से अधोया चौक के बीच नर्सरी के पास पहुंचे थे। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार होंडा अमेज कार आई। उनकी बाइक को क्रॉस करते समय कार का शीशा बाइक के हैंडल से टकरा गया। उनकी बाइक एकदम अनबैलेंस होकर सड़क किनारे खड़ी बग्गी में जा टकराई।
भीड़ को इकट्ठा होता देख मौके से फरार हुआ कार चालक
अक्षय ने बताया कि टक्कर लगने के बाद वह और उसका चाचा महिंद्र पाल बग्गी में जा गिरे। उसके चाचा को छाती, दाहिनी बाजू समेत शरीर के कई जगह चोटें आई। वहीं आरोपी कार चालक थोड़ा आगे जाकर रूका। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसकी भीड़ इकट्ठी होने लगी तो कार चालक मौके से फरार हो गया।
मेडिकल कॉलेज में चाचा को किया मृत घोषित
वहीं एम्बुलेंस की मदद से उसके चाचा को मुलाना मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसके चाचा को मृत घोषित कर दिया। अक्षय ने बताया कि उसने होंडा अमेज कार का नंबर नोट कर लिया था। बराड़ा थाने की पुलिस ने नंबर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।