हरियाणा प्रदेश के अंबाला कोर्ट के परिसर में गोली चलने का मामला सामने आया है। जिसमें स्पेशल पुलिस ऑफिसर की पिस्टल से गोली चलने की बात सामने आई है। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही जांच करते हुए नमूने इकट्ठा करना शुरू कर दिया है, ताकि मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। हालांकि एसपीओ की बंदूक से चली गोली किसी को नहीं लगी, जिसके चलते बचाव बताया जा रहा है।
बता दें कि हरियाणा के अंबाला कोर्ट परिसर में अचानक गोली चल गई। गोली एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) की पिस्टल से चली है। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, वह लेंटर पर जाकर चली। इसके बाद परिसर में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद एएसपी दीपक कुमार समेत अन्य पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंचा है, जो मामले की जानकारी जुटा रहा। बताया गया है कि एसपीओ गेट पर तैनात था, उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में फायर हो गया।