अंबाला कैंट में ड्रग्स और पुलिस विभाग की टीम ने दवा की अवैध फैक्ट्री पर रेड करने का मामला सामने आया है। जिसमें फैक्ट्री में उपस्थित एक व्यक्ति ने मौके से फरार होने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने मौके से व्यक्ति को काबू कर लिया है। ड्रग्स विभाग की टीम ने फैक्ट्री से दवा के साथ-साथ केमिकल के भी सैंपल भरे हैं।
जानकारी के अनुसार अंबाला कैंट की डिफेंस कॉलोनी सेक्टर-सी में वाल्ट फार्मा नाम से एक फैक्ट्री थी। ड्रग्स विभाग को सूचना मिली थी कि नियमों को ताक पर रख सप्लीमेंट तैयार किए जाते थे। फैक्ट्री मालिक की एक जिम भी बताई गई है। यहां जिम करने आने वाले युवाओं को सप्लीमेंट सप्लाई किए जाते थे।
ड्रग्स विभाग की टीम कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री का चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। इस दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री में मौजूद एवं सप्लीमेंट की भी जांच की जा रही है और साथ ही जिम में आने वाले युवाओं से भी पूछताछ करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। इतना ही नहीं दवाईयों में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल के भी टीम द्वारा सेम्पल लिए गए है। अभी तक टीम के हाथ कुछ भी ऐसा नहीं लग पाया है, जो कि गलत हो, फिलहाल टीम द्वारा सेम्पल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे है।