Screenshot 862

Ambala में आज डीसी कार्यालय पर गरजेंगे किसान, खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिलने से हैं खफा

अंबाला हरियाणा

हरियाणा में किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। जहां बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने धान की फसल नष्ट कर दी। दूसरी तरफ शुगर मिल ने गन्ने की फसल के 42 करोड़ रुपए जारी नहीं किए। किसान पेमेंट जारी करने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।

मांगों को लेकर आज जिलेभर के किसान डीसी दफ्तर पर इकट्‌ठा होंगे और रोष मार्च निकालते हुए सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। 15 अक्टूबर को शहजादपुर के सरकारी स्कूल में जनसंवाद करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल का भी काले झंडे दिखा किसानों ने विरोध किया था। विरोध बढ़ता देख पुलिस-प्रशासन ने किसानों को हिरासत में लिया था। हालांकि, सीएम ने जल्द पेमेंट जारी कराने का आश्वासन दिया था।

लाखों एकड़ फसल हो चुकी तबाह
भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह ने कहा कि बेमौसमी बारिश और बाढ़ के कारण किसानों की लाखों एकड़ फसल तबाह हो चुकी है, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ शुगर मिल में किसानों की पिछले लंबे समय से करोड़ों रुपए रकम बकाया पड़ी है, जिसका भुगतान नहीं किया गया। इन्हीं मसलों को लेकर आज डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन करेंगे।

Whatsapp Channel Join