प्रदेश के अंबाला कैंट में चल रही अवैध दवा फैक्ट्री का ड्रग्स डिपार्टमेंट ने भंडाफोड़ किया है। जिसमें बिना किसी लाइसेंस और अवैध तरीके से तैयार की जा रही भारी मात्रा में एनाबॉलिक स्टेरॉयड टैबलेट, इंजेक्शन और सप्लीमेंट बरामद किए हैं। टीम ने मौके से फैक्ट्री के मालिक अवनीत सिंह को काबू किया है, जिसके खिलाफ पंजोखरा थाने में कॉपी राइट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर (एफडीए अंबाला-1) हेमंत ग्रोवर और अंबाला जोन के सीनियर ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर सुनील दहिया की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना पर अंबाला कैंट की डिफेंस कॉलोनी के सेक्टर-सी हाउस नंबर-227 में रेड करके दवा कर अवैध फैक्ट्री पर रेड कर थी। मौके से फैक्ट्री के मालिक अवनीत सिंह को काबू किया।

भारी मात्रा में एलोपैथिक दवा की जा रही थी तैयार
जांच में खुलासा हुआ कि इस फैक्ट्री में बिना किसी लाइसेंस और अवैध तरीके से भारी मात्रा में एलोपैथिक दवा तैयार की जा रही थी। इनमें एनाबॉलिक स्टेरॉयड टैबलेट, इंजेक्शन और सप्लीमेंट बरामद किए। आरोपी अवनीत सिंह औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 और नियम 1945 के प्रावधानों के तहत वैध औषधि विनिर्माण लाइसेंस भी पेश नहीं कर पाया, जोकि अनिवार्य होता है।
आरोपी फाइजर कंपनी के नाम से दवाइयों की करता था सप्लाई
रेड के दौरान एमएनसी कंपनी “फाइजर” के नाम से भी गोलियां बरामद हुई। आरोपी फाइजर कंपनी के नाम से दवाइयों की सप्लाई करता था। यही नहीं, आरोपी की टयोटा गाड़ी से भी 11 प्रकार की नशीली दवा बरामद हुई। जांच में खुलासा हुआ कि मेसर्स वोल्ट फार्मा विनिर्माण का पूरा पता लेबल पर फर्म का उल्लेख नहीं था। ड्रग्स विभाग की टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया। टीम को मौके से एक डायरी मिली, जिसमें दवाई बनाने के फॉर्मूले लिखे हुए थे।
फाइजर नाम की कंपनी की नकली दवा बनाकर हो रही थी पैकिंग
सीनियर ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर सुनील दहिया ने बताया कि फाइजर नाम की कंपनी की नकली दवा बना कर पैकिंग की जा रही थी। साथ ही हेल्थ सप्लीमेंट्स भी यहां बनाए जा रहे थे। मौके से भारी मात्रा में नकली व नशीली दवा बरामद हुई हैं। उन्होंने एक डायरी भी कब्जे में ली गई है, जिसमें दवा बनाने के फॉर्मूला लिखे हुए थे।
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
पंजोखरा थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग्स डिपार्टमेंट के साथ नकली दवाइयों की फैक्ट्री पर रेड की। यहां भारी मात्रा में नकली दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है। दवाइयां पैकिंग करने की मशीन और पैकिंग मटेरियल भी मिला है। फिलहाल एक गोदाम और जिम को सील करने के आदेश दिए गए हैं। आरोपी अवनीत सिंह के खिलाफ के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट की धारा 63, धारा 274, 275, 276, 419, 420, 467, 468, 471 व 120-बी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।