New Project 8

Ambala में सड़कों व डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर Aap-Bjp आमने-सामने, एक-दूसरे पर कस रहे तंज

अंबाला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के अंबाला कैंट में सड़कों पर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी रूकने का नाम नहीं ले रही है। जिसमें अब आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा द्वारा डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर दिए बयान पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए चित्रा सरवारा के पिता पूर्व मंत्री निर्मल सिंह को भी घेरा है।

अनिल विज ने विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि उन्होंने ही कैंट में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे कराए हैं और अभी भी करवा रहे हैं, जितने उन्होंने विकास कार्य कराए हैं, पूर्व की सरकार में कभी नहीं हुए। कांग्रेस के राज में अंबाला कैंट की अनदेखी हुई। गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि मुर्गे होते हैं, जब दिन चढ़ता होता है, तो बांग देना शुरू कर देते हैं। लोगों को बताने की कोशिश करते हैं कि यह दिन मेरी बांग देने से चल रहा है।

परियोजना से संबंधित फाइल में कोई नहीं था कागजात

गृहमंत्री अनिल विज ने पूर्व सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले लोगों को मूर्ख बनाकर वाहवाही लूटने का काम किया जाता था। अंबाला-साहा मार्ग को मंजूर कराने के झूठे होर्डिंग लगाकर लोगों को मूर्ख बनाया गया। वास्तविकता यह है कि जब हम सत्ता में आए तो हमने देखा कि इस परियोजना से संबंधित फाइल में कोई कागजात नहीं था। उन्होंने सबसे पहले अंबाला-साहा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कराया। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस परियोजना को मंजूर कराया। आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से साहा तक सड़क को नई रोड तैयार है। जिस पर बेहतरीन लाइट एवं तिरंगा लाइट लगाई गई हैं।

मुर्गे की बांग से जनता नहीं, सरकार जाग रही है : चित्रा

वहीं गृहमंत्री की प्रतिक्रिया के बाद आप पार्टी की चित्रा सरवारा ने भी पलटवार किया है। सरवारा ने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और दादा ने कभी अंबाला कैंट की नुमाइंदगी नहीं की। अंबाला के 55 साल की उम्र में 30 साल की नुमाइंदगी गृहमंत्री अनिल विज कर रहे हैं। चित्रा ने कहा कि हम मानते हैं कि मुर्गे की बांग से सूरज नहीं उगता। मुर्गे की बांग से जनता ही नहीं, सरकार भी जाग रही है। जब से उन्होंने खड्‌डा यात्रा निकाली,तभी से सड़कें दुरुस्त होने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *