Screenshot 909

Ambala : जीजा की जगह CET एग्जाम देने पहुंचा TGT मैथ टीचर भेजा सेंट्रल जेल

अंबाला बड़ी ख़बर हरियाणा

अंबाला में जीजा की जगह सीईटी ग्रुप-डी एग्जाम देने पहुंचे साले को कोर्ट में पेश करके अंबाला सेंट्रल जेल भेज दिया है। दूसरे आरोपी प्रदीप के जीजा विनोद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। विनोद की मध्यप्रदेश में होने की सूचना मिली है। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

जानकारी अनुसार करनाल के गांव बुटाना निवासी प्रदीप अंबाला सिटी के पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में अपने जीजा गांव भोगपर थाना रादौर यमुनानगर निवासी विनोद कुमार की जगह एग्जाम देने पहुंचा था। यहां वह बायोमेट्रिक में पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ बलदेव नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रदीप कुमार टीजीटी मैथ टीचर है, जो 7 साल से अंडर सस्पेंशन चल रहा है। वह प्राइवेट नौकरी करने वाले अपने जीजा विनोद की जगह एग्जाम देने के लिए अंबाला पहुंचा था।

गांव की लड़की से की थी लव मैरिज, विरोध पर गांव छोड़ा
आरोपी प्रदीप पोस्ट ग्रेजुएट है, साल 2008 में एमएससी मैथ से करने के बाद साल 2011 में टीजीटी टीचर लगा। उस दौरान उसने गांव की ही लड़की से लव मैरिज की थी, लेकिन विरोध को देखते हुए गांव छोड़ना पड़ा। वह 6 महीने तक अपनी पत्नी के साथ किसी अन्य जगह रहा। ड्यूटी से गैर हाजिर होने के चलते उसे साल 2017 में सस्पेंड कर दिया। हालांकि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने पहले दिन पकड़े गए आरोपी आशीष कुमार और सुनील को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

Whatsapp Channel Join

दोनों आरोपियों को भेजा अंबाला सेंट्रल जेल
एग्जाम के पहले दिन हिसार के जिस आशीष कुमार को अंबाला सिटी के एनसीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दोस्त की जगह एग्जाम देते पकड़ा था, वह पीडब्लयूडी व बीएंडआर में क्लर्क है। आरोपी आशीष अपने दोस्त गांव उकलाना निवासी सुनील कुमार की जगह एग्जाम देने पहुंचा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अंबाला सेंट्रल जेल भेज दिया है। ऐसे में अब आशीष की नौकरी जाना लाजमी है।