p18 forzery

Ambala : युवक को स्पेन भेजने का सपना दिखा लाखों का लगाया चूना, 9 लाख में हुई थी डील

अंबाला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के अंबाला जिले में रिश्तेदार ने ही युवक को स्पेन भेजने का सपना दिखा लाखों रुपए हड़प लिए। विदेश भेजने की 9 लाख रुपए में डील फाइनल हुई थी। आरोपी को 9 लाख रुपए भी दिए, लेकिन चंडीगढ़ और दिल्ली के चक्कर कटवाकर गुमराह करके रखा। 9 लाख रुपए की रकम ब्याज पर उठाई तो घर और ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचनी पड़ी। अभी भी आरोपी 3.50 लाख रुपए हड़पे हुए है, जिसे लौटाने का नाम नहीं ले रहा। युवक की मां की शिकायत पर रिश्तेदार के खिलाफ नग्गल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी सतनाम सिंह महिला की ममेरी बहन का पति है। नग्गल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406/420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार गांव जनसुई निवासी बलविन्दर कौर ने बताया कि लगभग 3 साल पहले रिश्ते में जीजा लगने वाले गांव सुलतानपुर निवासी सतनाम सिंह ने उसके बेटे राजिंद्र सिंह को विदेश भेजने का सपना दिखाया था। आरोपी के साथ 9 लाख रुपए में डील फाइनल हुई थी। आरोपी ने उसके बेटे को विदेश भी नहीं भेजा और रकम भी नहीं लौटाई। आरोपी की तरफ अभी भी 3.50 लाख रुपए बकाया है।

20 हजार का पैट्रोल भी खर्च कर चुकी
महिला के मुताबिक आरोपी ने नग्गल थाने में हुए समझौते के दौरान एक महीने में रकम वापस लौटाने की बात कही थी, लेकिन अब आरोपी लारे लगा रहा है। वह आरोपी के पास चक्कर लगा-लगा 20 हजार रुपए पैट्रोल पर भी खर्च कर चुकी है, लेकिन पैसे नहीं लौटा रहा। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे 3.30 लाख रुपए का चैक दिया था, जो बोनस हो गया था।

बेटे को विदेश भेजने के लिए मकान तक दिया बेच
महिला ने बताया कि उसने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए मकान तक बेच दिया था। अब वह अपने मायके में प्रेम नगर गांव उगाला में किराए के मकान में रह रही है। हालात ऐसे बने हुए हैं कि लोगों की रकम उतारने के लिए उन्होंने अपना ट्रैक्टर-ट्रॉली तक बेचनी पड़ी, लेकिन आरोपी पैसे नहीं लौटा रहा।

Whatsapp Channel Join