यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने के आरोपों को लेकर Haryana के मुख्यमंत्री नायब सैनी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। मामला इतना गरम हो गया है कि हरियाणा सरकार ने AAP के पूर्व सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी कर ली है।
बुधवार को सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया पर नायब सैनी के पल्ला घाट जाने को लेकर तंज कसा, तो सैनी ने भी पलटवार करते हुए उन्हें खड़ाऊं मुख्यमंत्री कहकर जवाब दिया।
सीएम आतिशी ने नायब सैनी से आग्रह किया कि वे दोनों साथ चलें और यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा को मापें ताकि यह साफ हो सके कि हरियाणा सरकार दिल्ली को जहरीला पानी भेज रही है।
सैनी का जवाब- “आपके दिमाग में है जहर”
नायब सैनी ने पलटवार करते हुए कहा, “यमुना में जहर नहीं है, लेकिन आपके दिमाग में जरूर जहर भरा हुआ है।” उन्होंने कहा कि आतिशी और केजरीवाल हर विफलता के लिए हमेशा हरियाणा को दोषी ठहराते हैं।
विपुल गोयल का बयान- “केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे”
हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराएगी। उनका कहना था कि केजरीवाल ने हरियाणा और दिल्ली के लोगों में पैनिक फैलाया और नरसंहार जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश की।
केजरीवाल का पलटवार: “पानी पर राजनीति न करो”
अरविंद केजरीवाल ने नायब सैनी के बयान पर तंज कसते हुए कहा, “पानी के ऊपर राजनीति न करो, पाप चढ़ेगा तुमको।” उन्होंने मानहानि केस का जिक्र करते हुए कहा, “अब क्या, फांसी पर चढ़ाओगे?”
इस विवाद में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है, और अब यमुना के पानी को लेकर दोनों राज्यों के नेताओं के बीच राजनीतिक जंग तेज हो गई है।