Screenshot 762

Panipat : लापता 14 साल के किशोर का शव चार दिन बाद हुआ बरामद, गन्ने के खेतों में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला शव

पानीपत हरियाणा

पानीपत जिले के गांव बापौली के पास एक गांव से लापता 14 साल के किशोर का शव चार दिन बाद बरामद हुआ। किशोर का शव गांव के ही गन्ने के खेतों में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला। शव गला-सड़ा हुआ था। इतना ही नहीं, उसके पैर और पेट को कुत्तों ने खाया हुआ था।

क्षेत्र में फैली बदबू से शव पड़े होने का पता लगा। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद एफएसएल टीम को भी बुलाया। एफएसएल टीम इंचार्ज डॉ. नीलम आर्या ने मौके पर पहुंच कर सभी जरूरी साक्ष्यों को जुटाया।

हत्या कर खेतों में फेंके जाने की जताई जा रही आशंका
इसके बाद शव को मौके से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। किशोर की हत्या कर शव को खेतों में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

Whatsapp Channel Join

मोबाइल में डले सिम भी मिले बंद

मिली जानकारी के अनुसार गांव गढ़ सरनाई का रहने वाला 14 वर्षीय सौरभ नागपाल 1 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसके पास मोबाइल फोन भी था। मोबाइल में डले दोनों सिम भी बंद थे। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

गांव के ही किशोर ने की हत्या

गांव गढ़ सरनाई के सरपंच वेदपाल ने बताया कि गांव का लापता सौरभ नागपाल 8वीं कक्षा का छात्र था। उसकी गुमशुदगी के बाद से ही पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो सीसीटीवी में गांव के ही रहने वाले 14 ही वर्ष के संदीप (बदला हुआ नाम) के साथ बबैल गांव की तरफ जाता दिखाई दिया था। जिसके बाद वह पुलिस पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। गुरुवार को जब संदीप से सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि उसने ही सौरभ की गला दबाकर हत्या कर दी है और शव को गन्ने के खेतों में फेंक दिया है। पुलिस और परिजन जब साथ लगते गांव बबैल के गन्ने के खेतों में संदीप की निशानदेही पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां सौरभ का शव गली साड़ी हालत में पड़ा हुआ है और कुत्ते शव को नोंच रहे थे।