69611589 904f 43b3 ab15 eb838f22fe17 1696754696632 scaled

ACB टीम ने रिश्वत लेता एसआई किया गिरफ्तार, केस में धारा हटाने की मांग रहा था रिश्वत

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

भिवानी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए सदर थाना भिवानी में कार्यरत सब इंस्पेक्टर राजेंद्र को गिरफ्तार किया है। राजेंद्र द्वारा एक मामले में पीड़ित के खिलाफ धारा कम करवाने की एवज में 15 हजार रुपए लिए गए थे। पीड़ित के भाई की शिकायत पर एसीबी टीम ने सिविल अस्पताल में रेड कर एसआई को गिरफ्तार किया।

जानकारी अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो भिवानी टीम के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक पुलिस अधिकारी किसी मामले को लेकर पैसे की डिमांड कर रहा है। सब इंस्पेक्टर राजेंद्र को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता धर्मवीर के भाई का थाने में केस दर्ज है। उसे मामले में धारा कम करवाने के नाम पर सब इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत मांगी गई थी।

टीम ने जनता से की अपील

Whatsapp Channel Join

इंस्पेक्टर विजय कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी रिश्वत की डिमांड करता है तो टोल फ्री नंबर 1064 के माध्यम से उनकी टीम को सूचित कर सकते हैं।