download 64

Bhiwani : बीच रास्ते ड्राईवर ने रोकी CET अभ्यर्थियों से भरी बस, तेल डलवाओ, तभी चलेगी, लड़कियों से झड़प

बड़ी ख़बर भिवानी रोहतक हरियाणा

हरियाणा में भिवानी से रोहतक आ रही प्राइवेट बस में बवाल हो गया। बस सीईटी का पेपर देने वालों के लिए निशुल्क थी, लेकिन बस स्टैंड से आगे आते ही ड्राइवर बोला- इसमें तेल डलवाएंगे तो ही बस चलेगी। जिन परीक्षार्थियों में लड़कियां भी थी और ड्राइवर के बीच जमकर बहसबाजी हुई। छात्राओं ने भी बस स्टैंड से बाहर उतरने से मना कर दिया। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

जानकारी अनुसार सहकारी बस भिवानी बस स्टैंड से सीईटी एग्जाम को लेकर बच्चों को लेकर रोहतक के लिए चली थी। वायरल वीडियो में प्राइवेट बस वाले ने बस स्टैंड से चलने के कुछ दूरी के बाद ही बस को रोक दिया। जिसके चलते महिला परीक्षार्थी व बच्चे आदि बस चलाने या वापस भिवानी बस स्टैंड पर लेकर जाने की बात कह रहे हैं, जबकि प्राइवेट बस का ड्राइवर सवारियों से कह रहा है कि इस बस में तेल डलवा दें, वह बस को चला लेगा। जिसको लेकर काफी समय तक हंगामा होता रहा और सवारियों ने बस चलाने की गुहार लगाई।

निशुल्क सफर की सौगात देते हुए चलाई गई थी स्पेशल बस
सरकार द्वारा सीईटी सीईटी की परीक्षा शनिवार व रविवार को आयोजित की गई थी। इन परीक्षार्थियों के लिए सरकार द्वारा निशुल्क सफर की सौगात देते हुए स्पेशल चलाई गई थी। रोडवेज ही नहीं प्राइवेट बसों को भी परीक्षा केंद्रों तक बच्चे ले जाने की ड्यूटी लगाई थी। वहीं रोहतक की काफी महिलाओं का पेपर भिवानी में बनाए गए परीक्षा केंद्र में थे। शनिवार रात को परीक्षा से लौट रही परीक्षार्थियों से प्राइवेट बस चालक ने पैसों को लेकर विवाद कर लिया और बीच रास्ते में ही बस रोक दी। जिसके कारण सवारियों को भी दिक्कत हुई।

Whatsapp Channel Join