Bhiwani हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी और डीएलएड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने जानकारी दी कि परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।
सैकेण्डरी (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित होंगी। सीनियर सैकेण्डरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित होंगी। डीएलएड (रि-अपीयर) परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च तक होंगी। परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक एक ही सत्र में आयोजित होंगी।
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने विद्यार्थियों से मेहनत और लगन से पढ़ाई करने का आग्रह करते हुए उन्हें तनाव मुक्त रहकर परीक्षा देने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं भी दीं। परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने का सुझाव दिया गया है।