Haryana Breaking: ACB Hisar busted bribery in Bhiwani DTP office, Patwari arrested

Haryana Breaking: ACB हिसार ने भिवानी DTP कार्यालय में रिश्वतखोरी का किया भंडाफोड़, पटवारी गिरफ्तार

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की हिसार टीम ने आज 22 जनवरी 2025 को मुकेश कुमार, पटवारी, डी.टी.पी. कार्यालय भिवानी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने शिकायतकर्ता कपिल निवासी तिगडाना, जिला हिसार से 30,000/- रुपये की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता कपिल ने ए.सी.बी. को बताया कि मुकेश पटवारी द्वारा उसके दोस्त दीपक के पिता श्री भीष्म व उनके परिवार के सदस्यों को जमीन बेचने के संबंध में डी.टी.पी. कार्यालय भिवानी से एन.ओ.सी. जारी करने के लिए 30,000/- रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी।

शिकायत के आधार पर ए.सी.बी. की टीम ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि 30,000/- रुपये लेकर आरोपी को डी.टी.पी. कार्यालय भिवानी में रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस पूरी कार्यवाही को गवाहों के समक्ष पारदर्शिता से किया गया। आरोपी मुकेश पटवारी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, हिसार में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Read More News…..