Governor Bandaru Dattatreya

Haryana बजट सत्र शुरु, सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद लंच के लिए कार्यवाही स्थगित, अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी

चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र शुरू हो गया है। सदन में पहले दिन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अभिभाषण दे रहे है। आज ही गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा होगी जो 21 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान प्रश्नकाल नहीं होगा। राज्यपाल की अभिभाषण के बाद शोक प्रस्ताव रखे जाएंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर आज और कल चर्चा होगी। 22 फरवरी को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वहीं 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करेंगे। राज्यपाल का अभिभाषण करीब 50 मिनट का रहा। अभिभाषण के बाद राष्ट्रगान हुआ। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अभिभाषण के लिए राज्यपाल का आभार प्रकट किया। सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित की गई है।

करीब 30 मिनट तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहने के बाद एक बार फिर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सदन में शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सीएम के शोक प्रस्ताव पढ़ने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शोक प्रस्ताव पढ़ा जिसके बाद सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया। सदन में विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कांग्रेस की ओर से लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस की ओर से बीजेपी जेजेपी गठबंधन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। कांग्रेस की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में 22 फरवरी को चर्चा होगी।

सदन में राज्यपाल का अभिभाषण

Whatsapp Channel Join

राज्यपाल ने कहा है ” मेरी कामना है कि हरियाणा प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। गत वर्ष राष्ट्र ने कई उपलब्धियां हासिल की। विश्व ने हमारे नेतृत्व क्षमता का लोहा माना। लगभग 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर का निर्माण करवाया। इसके लिए पीएम को साधुवाद। हरियाणा के कण-कण में वीरों की कुर्बानियां समाई हुई हैं। हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का नाम रौशन कर रहे हैं। प्रति व्यक्ति आय की बात हो, किसानों को खुशहाल करने की बात हो, हर क्षेत्र में हरियाणा की उपलब्धि दिखती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सेवा और सुशासन को आधार बनाकर काम कर रही है। व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन किया जा रहा है”

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि वर्ष 2023 को अन्त्योदय उत्थान के रूप में मनाया गया। प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को कम करने के लिए कार्य किए गए। सुशासन का मकसद आमजन के जीवन को सरल बनाना है  इसके लिए हरियाणा सरकार ने बेहतरीन कार्य किए हैं। आमजन के साथ संवाद करके उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, इसके लिए जन संवाद सरकार द्वारा किया गया। 15 नवंबर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था। इसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार को नीतियों के बारे आमजन को अवगत करवाना था।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से 6225 गांव पंचायतों में 6803 कार्यक्रम आयोजित किए गए। हरियाणा के 71.42 लाख परिवार के लोगों का परिवार पहचान पत्र में रजिस्ट्रेशन किया गया। सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाली सूचनाएं और जानकारी एक क्लिक से मोबाइल पर आमजन के लिए उपलब्ध करवाई है। अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 1 लाख 80 हजार वार्षिक आय वाले परिवारों को, कैंसर रोगियों, विधवाओं, वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रही है। साथ ही 1 लाख 80 हजार वार्षिक आय परिवारों के लिए आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाए गए हैं।

हाउसिंग फॉर ऑल और पीएम सम्मान निधि योजना’ की तारीफ

अपने अभिभाषण में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ की योजना शुरू की गई। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को 80 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। एचएसवीपी में रेहड़ी फड़ी वालों के लिए मार्केट बनाई जा रही है। इसकी शुरुआत पंचकूला से की गई है। सरकार अनुसूचित जातियों के कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए योजना लेकर आई है। किसानों के कल्याण के लिए ‘पीएम सम्मान निधि योजना’ के तहत 19.94 लाख किसानों के खाते में 157.73 करोड़ की राशि उनके खातों में जमा करवाई गई है”

हरियाणा सरकार ने पेंशन बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रति महीना की

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना द्वारा 1.80 लाख रुपए की वार्षिक आय सीमा वाले सबसे गरीब परिवारों का उत्थान करने का कार्य जारी है। सरकार विभिन्न कमजोर वर्गों को सम्मान भत्ता तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 3000 रुपए मासिक की गई। सरकार ने 1 लाख 80 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत-‘चिरायु’ योजना शुरू की। एक करोड़ 11 लाख आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाए गए हैं और 9.64 लाख मरीजों के इलाज के लिए 1,247 करोड़ रुपए के क्लेम दिए गए। केवल 1500 रुपए के वार्षिक अंशदान पर 3 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया गया।

उज्जवला योजना के तहत 12.05 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन दिए

गवर्नर ने कहा- राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय आहार योजना के तहत सरसों, सूरजमुखी का 2 लीटर तेल और एक किलोग्राम चीनी भी दी जाती है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12.05 लाख मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए।

मेधावी छात्र योजना में इनकम सीमा बढ़ाई

गवर्नर ने कहा- डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 4 लाख रुपए की गई। सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को योजना के तहत प्रतिवर्ष 8 हजार रुपए से 12 हजार रुपए तक छात्रवृत्ति दी जाती है।

अनुसूचित जाति को पदोन्नति में 20% आरक्षण दिया

गवर्नर ने कहा- सरकार ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए उच्च पदों पर भी पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रुप-A और B पदों पर पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक काम किया। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जातियों, विमुक्त जनजातियों और टपरीवास जातियों के परिवारों के लिए शगुन राशि 51 हजार रुपए से बढ़ाकर 71 हजार रुपए की गई।

श्रमिकों का वेतन हर महीने बढ़ाया

गवर्नर ने कहा- राज्य सरकार द्वारा अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन को हर 6 महीने में बढ़ाया गया। पंजीकृत श्रमिकों को बेटे की शादी में दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 21 हजार रुपए और बेटी की शादी के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई।

किसानों को 7 सीजन में 90 हजार करोड़ दिए

गवर्नर ने कहा- ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के खातों में पिछले 7 सीजन में खरीदी गई फसल की एवज में लगभग 90 हजार करोड़ रुपए की राशि सीधे डाली गई। भावांतर भरपाई योजना के अन्तर्गत बाजरा उत्पादक किसानों के बैंक खातों में 836.12 करोड़ रुपए की राशि डाली गई।