शोघी मेहली बाईपास पर कार खाई में गिरी दो बच् चों समेत चार की मौत 4

आज सदन में उठेंगे 7 बड़े सवाल

हरियाणा

  • हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन, प्रश्नकाल के लिए सत्ता-विपक्ष के 20 विधायकों ने सवाल लगाए।
  • मुख्यमंत्री नायब सैनी बजट पर चर्चा का जवाब देंगे, ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के क्राइटेरिया का होगा खुलासा।
  • विधानसभा की कार्यवाही में बीते 9 दिनों में कई मुद्दों पर गरमागरम बहस, हुड्डा-विज और सैनी के बीच तीखी नोकझोंक।

Haryana Budget 2025: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज 10वें दिन में प्रवेश कर गया है। सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें सत्ता और विपक्ष के कुल 20 विधायक अपने सवाल रखेंगे। एक घंटे के प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल और विधानसभा की विभिन्न कमेटियों की रिपोर्ट पेश की जाएगी।

विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। खासतौर पर ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को लेकर वे पात्रता के नियमों की घोषणा करेंगे। इस योजना के तहत सरकार ने 5,000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को हर महीने ₹2100 देने का प्रावधान है।

सदन में उठेंगे ये बड़े सवाल

  1. कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी नांगल चौधरी में कॉलेज निर्माण का मुद्दा उठाएंगी।
  2. रोहतक के विधायक बीबी बत्रा नगर निगम की दुकानों के आवंटन में देरी पर सवाल पूछेंगे।
  3. पंचकूला विधायक शक्तिरानी शर्मा अपने क्षेत्र में अस्पतालों में खाली पदों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से जवाब मांगेंगी।
  4. कांग्रेस विधायक आफताब अहमद HSVP कॉलोनियों में प्लॉट आवंटन पर चर्चा करेंगे।
  5. महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह बावनिया रोड की मरम्मत पर सवाल उठाएंगे।
  6. सोनीपत विधायक निखिल मदान ड्रेन नंबर 6 के सौंदर्यीकरण का मुद्दा उठाएंगे।
  7. पानीपत विधायक प्रमोद विज इलेक्ट्रिक बसों के आवंटन में देरी को लेकर परिवहन मंत्री से जवाब मांगेंगे।

बजट सत्र की अब तक की बड़ी झलकियां

  • 20 मार्च: अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा के बीच तीखी बहस। हुड्डा ने सरकार पर कर्ज लेकर घी पीने की नीति अपनाने का आरोप लगाया, जिस पर विज ने कहा कि हुड्डा खुद बताएं कि खर्चे कहां कम किए जाएं।
  • 19 मार्च: इंस्पेक्टर भर्ती विवाद पर हुड्डा ने इस्तीफा देने की पेशकश की, अगर उनके खिलाफ आरोप साबित हुए तो।
  • 18 मार्च: भर्ती घोटाले पर कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट किया, हुड्डा ने विज पर उम्र को लेकर तंज कसा।
  • 17 मार्च: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ₹2.05 लाख करोड़ का बजट पेश किया, महिलाओं के लिए ₹2100 प्रतिमाह की योजना घोषित की।
  • 13 मार्च: CET परीक्षा मई में कराने की घोषणा की गई।
  • 12 मार्च: नौकरी में पर्ची सिस्टम और अटैची कांड को लेकर सत्ता-विपक्ष के बीच टकराव हुआ।