हरियाणा के व्यापारी की उत्तराखंड के देहरादून में अचानक हुए गाड़ी में ब्लास्ट के चलते जान बच गई। गनीमत रही कि व्यापारी अपने साथियों के साथ हादसे से पहले गाड़ी से बाहर निकल आया। इसके बाद अचानक गाड़ी में ब्लास्ट हो गया और कार धूं-धूं कर जल गई। व्यापारी ने अचानक कार जलने का जिम्मेदार फोर्ड कंपनी को बताया है और कार्रवाई की मांग की है। व्यापारी का आरोप है कि इतना पैसा खर्च करने के बावजूद उनकी जान सुरक्षित नहीं है। कंपनी को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।
पानीपत के टीडीआई निवासी शमीम हैदर जैदी ने बताया कि उनका हैंडलूम का काम है। वह 2 फरवरी को अपने साले उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी अजीज अब्बास और पार्टनर पानीपत के असंध रोड स्थित आर्य नगर निवासी अमित चोपड़ा के साथ किसी काम से देहरादून गए थे। जब वह दोपहर 1:30 बजे देहरादून पहुंचे तो उन्होंने अपनी कार HR06 AT 3888 को पटेल नगर स्थित सुविधा सुपर मार्केट के पास पार्किंग में खड़ा कर दिया। कार को लॉक करने के बाद वह अपना काम निपटाने के लिए चले गए। जब वह करीब 2:30 बजे काम निपटाकर वापस लौटे और गाड़ी को स्टार्ट करने लगे तो गाड़ी के क्लच अचानक जाम हो गए। उनके काफी प्रयास के बाद भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो वह कार से निकलकर पार्किंग से बाहर मिस्त्री को फोन करने लगे।

शमीम हैदर जैदी का आरोप है कि इसी दौरान पार्किंग में खड़ी उनकी फोर्ड कार में ब्लास्ट हो गया। इसके बाद धीरे-धीरे कार धूं-धूं कर जलने लगी। इस दौरान लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सभी ने मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग बुझी तो उनकी कार जलकर राख हो चुकी थी। शमीम हैदर जैदी का कहना है कि उनकी गाड़ी ज्यादा पुरानी नहीं है।

शमीम ने बताया कि उन्होंने थोड़े समय पहले 2019 मॉडल की डीजल में फोर्ड की इको स्पोर्टस कार खरीदी थी। अभी कार को लिए 5 साल भी पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यही हादसा उनके साथ कार चलाते समय हो जाता तो तीन लोगों की जान जा सकती है। साथ ही अन्य लोगों को भी इससे नुकसान हो सकता था।

उनका कहना है कि अगर इतनी महंगी गाड़ियां लेने के बावजूद भी लोगों के साथ इस तरह का हादसा होगा तो कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस दौरान उनके साथ अचानक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। उनकी मांग है कि कंपनी हादसे को लेकर जांच करवाए, ताकि कार की कमियों का पता लगाया जा सके। मामले में जिसकी भी कमी सामने जाए, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
