CM Manohar Lal Khattar

Haryana कैबिनेट बैठक आज, CM मनोहर लाल खट्टर लगाएंगे कई बड़े फैसलों पर मुहर, 10 एजेंडों पर होगी चर्चा

चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में 6 मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग आज यानि 5 मार्च को होगी। जिसकी अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले होने वाली इस मीटिंग में कई बड़े फैसलों पर सीएम मुहर लगाएंगे। मीटिंग के दौरान 10 एजेंडों पर चर्चा होगी। इससे पहले कैबिनेट मीटिंग 6 मार्च यानी कल होने वाली थी, लेकिन बाद में शेड्यूल में बदलाव किया गया था। मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से इसका संशोधित आदेश जारी किया गया।

मुख्य सचिव संजीब कौसल की ओर जारी किए गए संशोधित आदेश के अनुसार अब 5 मार्च यानी दोपहर बाद 3 बजे चंडीगढ़ सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर 7 मार्च को राज्य के 17 विभागों से जुड़े 611 से अधिक विकास कार्यों की सौगात सूबे को देने जा रहे हैं। इस दिन वह वर्चुअल रूप से 2729 करोड़ रुपये से अधिक लागत की इन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। हरियाणा सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्र पर फोकस कर रही है। यही वजह है कि इससे पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लंबे समय से बकाया 372 करोड़ रुपये के पानी बिल माफ कर दिए थे। कैबिनेट के इस फैसले का फायदा ग्रामीण क्षेत्रों के तकरीबन 29 लाख घरों को मिला है। अब ग्रामीणों के सिर्फ एक साल के पानी बिल लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *