➤कुरुक्षेत्र जिले की 10 लोकेशनों से 35 हजार परीक्षार्थियों के लिए CET के लिए 585 बसें चंडीगढ़ रवाना होंगी।
➤सोनीपत से आए 41,724 परीक्षार्थियों के लिए 8 विशेष रूट, 94 ट्रांसपोर्ट बसें और 42 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए।
➤सुरक्षा व्यवस्था हेतु 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती, सेंटरों के आसपास 200 मीटर तक पार्किंग प्रतिबंधित।
हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कुरुक्षेत्र जिले से करीब 35 हजार परीक्षार्थी CET में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचेंगे। इसके लिए कुरुक्षेत्र, लाडवा, शाहाबाद, पिहोवा, बाबैन, थानेसर, इस्माइलाबाद, झांसा, मथाना और पिपली – इन 10 स्थानों से बसों का संचालन किया जाएगा।
रोडवेज विभाग ने 26 जुलाई की परीक्षा के लिए 293 बसें निर्धारित की हैं, जो 25 जुलाई शाम 4 बजे अपनी-अपनी लोकेशनों पर पार्क कर दी जाएंगी। पहली शिफ्ट के परीक्षार्थियों के लिए बसें तड़के 4 बजे रवाना होंगी, जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए सुबह 10 बजे। 27 जुलाई को भी इसी व्यवस्था के तहत 292 बसें चलाई जाएंगी।
सोनीपत से CET परीक्षा के लिए कुरुक्षेत्र पहुंच रहे 41,724 परीक्षार्थियों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। रोडवेज जीएम शेर सिंह ने जानकारी दी कि इन परीक्षार्थियों की बसों को अनाज मंडी कुरुक्षेत्र में पार्क किया जाएगा, जिससे मुख्य बस स्टैंड पर भीड़ या जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। यहां से परीक्षार्थियों को 94 अतिरिक्त बसों द्वारा उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कुल 8 रूट बनाए गए हैं, ताकि अधिकतम 25 मिनट में सभी परीक्षार्थी अपने-अपने सेंटर तक पहुंच सकें। अगर कोई छात्र गलती से बस स्टैंड पहुंचता है, तो वहां से भी सेंटर तक बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यापक तैयारियां की गई हैं। एसपी नीतिश अग्रवाल ने बताया कि कुल 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सेंटरों के आसपास 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी ताकि यातायात में कोई बाधा न आए। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को केंद्रों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी वृद्धि की गई है। पहले सोनीपत के परीक्षार्थियों के लिए 29 लोकेशनों पर 41 सेंटर निर्धारित किए गए थे। लेकिन माता वैष्णो देवी विद्या मंदिर स्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या दोगुनी हो जाने के कारण प्रशासन ने भिवानीखेड़ा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक और परीक्षा केंद्र जोड़ा है। अब कुल 30 लोकेशनों पर 42 परीक्षा केंद्र होंगे।