चरखी दादरी में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। लोहारू-महेंद्रगढ़ चौक के बीच दो गो वंशों ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में गामड़ी क्षेत्र निवासी स्कूटी सवार 11वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। 16 वर्षीय मृतक शौर्य खत्री मां-बाप की इकलौती संतान था। पुलिस ने शनिवार सुबह रोहतक पीजीआई में उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार शौर्य खत्री गांव मंदौला स्थित यदुवंशी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार दोपहर को वह स्कूल से आने के बाद स्कूटी लेकर अपने दादा के घर से गामड़ी क्षेत्र स्थित दूसरे घर जा रहा था। जब वह महेंद्रगढ़ और लोहारू चौक के बीच स्थित टाईल फैक्ट्री के पास पहुंचा तो अचानक दो गोवंश सड़क पर आ गए। शौर्य की स्कूटी को गोवंश ने टक्कर मार दी।
डॉक्टरों ने छात्र को मृत किया घोषित
इससे शौर्य सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे राहगीरों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के तुरंत बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया।
शौर्य की मौत से परिवार से मचा हाहाकार
वहीं देर रात ही दादरी पुलिस टीम पीजीआई पहुंची और शौर्य के शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया। शनिवार सुबह पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। शौर्य की मौत से परिवार में हाहाकार मचा है।