Haryana के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की तरफ से एक लेटर मिला है। इसमें उनके कई विभागों की जिम्मेदारी के संबंध में आपत्ति जताई गई है। ECI के अनुसार यह आयोग की जारी गाइडलाइन का उल्लंघन है। लेटर में उन्हें कार्रवाई कर ईसीआई को इसकी जानकारी देने को कहा गया है।
मुख्य सचिव प्रसाद के पास गृह, जेल, और राजस्व सचिव के साथ अतिरिक्त महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है। उनके पास भी आपराधिक जांच- CID और न्याय प्रशासन विभागों का प्रभार है। इसके अलावा, ECI ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी लेटर भेजा है। लेटर में उन्हें अतिरिक्त चार्ज पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
इस लेटर के अनुसार, अंबाला के आईजीपी शिवाज कविराज को पंचकूला के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। साथ ही, कमिश्नर सोनीपत की जिम्मेदारी देने वाले आईपीएस सतीश बालन को झज्जर पुलिस कमिश्नर और गुरुग्राम के CPT&R भोंडसी का चार्ज दिया गया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हाल ही में छुट्टी पर जाने का निर्णय लिया है। उनकी जगह टीवीएसएन प्रसाद को मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है। टीवीएसएन प्रसाद का अंध्र प्रदेश से गहरा संबंध है।