➤हरियाणा में बनेंगे 10 नए IMT, 5 के लिए तैयारी पूरी; अंबाला को भी मिलेगा एक IMT
➤गुरुग्राम और पंचकूला में सरकार बनाएगी AI हब, हजारों युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
➤मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट शिक्षा पुरस्कार समारोह में विद्यार्थियों व शिक्षकों को किया सम्मानित
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। सोमवार को अंबाला में आयोजित “उत्कृष्ट शिक्षा पुरस्कार समारोह 2025” में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे CM सैनी ने मंच से घोषणा की कि राज्य सरकार हरियाणा में 10 नए इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) स्थापित करेगी।
उन्होंने बताया कि इन 10 IMT में से 5 के लिए सारी औपचारिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और जल्द ही उनके लिए सरकारी विज्ञापन जारी किए जाएंगे। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अंबाला में भी एक IMT स्थापित किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे और स्थानीय निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि इन IMT की स्थापना से न केवल रोजगार सृजन होगा बल्कि हरियाणा देश के औद्योगिक नक्शे पर और अधिक मजबूती से उभरेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के मेधावी छात्रों और समर्पित शिक्षकों को भी सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा:
“जिस भी कार्य में लगें, उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दें, दुनिया की कोई ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती।”
AI हब की घोषणा:
इस मौके पर मुख्यमंत्री सैनी ने यह भी खुलासा किया कि सरकार की योजना है कि गुरुग्राम और पंचकूला को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब के रूप में विकसित किया जाए। इन शहरों में हजारों युवाओं को AI से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आने वाले डिजिटल युग में रोजगार के लिए और भी सशक्त बन सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि AI और अन्य उभरती तकनीकों में दक्षता विकसित करना 21वीं सदी की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है और हरियाणा सरकार युवाओं को तकनीक की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहती है।