हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर अंबाला के गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब पहुंचे। गुरूद्वारा साहिब में माथा टेक सभी को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह के लिए एक गीत भी गाया ‘ हिंद तेरे शान बदले’ और साथ ही राजनीति पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज अंबाला पहुंचे गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर अंबाला स्थित लखनौर साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका व गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम हरियाणा ने गुरु गोबिंद सिंह के लिए एक गीत भी गाया वही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि आज श्री गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन पर वे अंबाला के लखनौर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे हैं और यहां आकर उन्हें बहुत ही प्रसन्नता हुई है और पूरा देश गुरु गोबिंद सिंह का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्ष और उल्लास के साथ मना रहा है। इसलिए वह भी आज गुरु गुरु गोबिंद सिंह के नानका गांव लखनौर माथा टेकने व उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं साथ ही राजनीति से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि सभी कार्यक्रम भाजपा के हैं उन्हें वह यह कहना चाहते हैं की आने वाले समय में भी भाजपा आने वाली है और यह बीजेपी का ही युग है। ऐसी प्रतिक्रिया देने वाले बिस्तर में ही बैठे रहे उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव की सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों को ढेरों बधाई दी।