Haryana Lok Sabha Elections 2024

Haryana: ‘गब्बर स्टाइल’ में गरजे CM नायब सैनी, SHO पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के आदेश

हरियाणा चंडीगढ़

Chandigarh हरियाणा की राजनीति में प्रशासन पर सख्ती के लिए मशहूर गब्बर कहे जाने वाले अनिल विज के अंदाज में अब मुख्यमंत्री नायब सैनी भी नजर आ रहे हैं। जनसुनवाई के दौरान एक SHO की बदसलूकी की शिकायत पर CM सैनी के तीखे तेवर देखने को मिले। उन्होंने बिना किसी देरी के जिले के पुलिस अधिकारी को फोन लगाया और सीधे कार्रवाई के आदेश दिए।

चैक नहीं, कार्रवाई करो और रिपोर्ट भेजो

सीएम नायब सैनी ने साफ लहजे में कहा कि SHO कह रहा है कि ‘जहां मर्जी बोलो, कुछ नहीं होगा। इसे सस्पेंड करो और किसी दूसरे को वहां तैनात करो।‘ जब अधिकारी ने जांच की बात कही तो CM सैनी ने दो टूक जवाब दिया कि ‘चैक नहीं करना, तुरंत एक्शन लो और मुझे रिपोर्ट भेजो।‘

Whatsapp Channel Join

सीएम सैनी 2 1

अनिल विज से मिलते-जुलते सैनी के सख्त तेवर

हरियाणा में इससे पहले भाजपा सरकार के दौरान गृह मंत्री रहे अनिल विज अपने कड़क फैसलों और पुलिस प्रशासन पर सख्ती के लिए जाने जाते थे। वह जनता दरबार लगाकर अधिकारियों को मौके पर ही फटकार लगाने और सस्पेंशन के आदेश देने के लिए मशहूर थे। मौजूदा सरकार में उनके पास गृह मंत्रालय नहीं है, लेकिन अब भी वह पुलिस और अन्य विभागों में सख्ती दिखाने से पीछे नहीं हटते।

हाल ही में उन्होंने अंबाला में एक SHO को निलंबित करने के लिए सीधे DGP को फोन कर आदेश दे दिया था। इसके अलावा, बिजली विभाग के कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई कर चुके हैं।

अब सीएम नायब सैनी के इस एक्शन ने साफ संकेत दे दिए हैं कि वह भी प्रशासन में ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेंगे। SHO को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश देकर उन्होंने अपनी मंशा जाहिर कर दी है।

अन्य खबरें